Site icon GAIRSAIN TIMES

आईटीआई कर्मचारियों का दो घंटे का कार्य बहिष्कार, उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी 

आईटीआई कर्मचारियों का दो घंटे का कार्य बहिष्कार, उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

देहरादून।

उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने प्रदेश भर में दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मांगों की अनदेखी से नाराज कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
राज्य के सभी आईटीआई में कर्मचारियों से अपराह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्य बहिष्कार किया। प्रांतीय अध्यक्ष आरपी जोशी ने कहा कि 13 अगस्त तक दो घंटे का कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। हर संस्थान में कर्मचारी कार्यबहिष्कार करते हुए धरना देंगे। महामंत्री पंकज सनवाल ने कहा कि संघ से जुड़े कर्मचारी अपने दायित्वों के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के प्रवेश, परीक्षा, एफिलिएशन से जुड़े काम नहीं करेंगे। इसके बाद भी यदि मांगों के निस्तारण में और लापरवाही बरती गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

संघ की प्रमुख मांगें
1–अनुदेशक से कार्यदेशक, सहायक भण्डारी से भण्डारी और कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी 2 के पदों पर पदोन्नति तत्काल संपन्न कराई जाए।
2–अनुदेशक से कार्यदेशक के पदों पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति सहित कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाई जाए।
3–विभागीय ढांचे का पुनर्गठन किया जाए।
4–निदेशालय की कार्यप्रणालीं में सुधार लाए जाने हेतु निदेशालय के अक्षम अधिकारियों को संस्थानों में भेजा जाय तथा संस्थानों से सक्षम अधिकारियों को निदेशालय में लाया जाए।
5–अनुदेशक का पदनाम परिवर्तित करते हुए प्रशिक्षण अधिकारी व कार्यदेशक का पदनाम परिवर्तित करते हुए वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी किया जाए।
6–अनुदेशकों को ग्रेड वेतन 4600 के तहत कनिष्ठ अभियंता की भांति काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए

Exit mobile version