यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल *एक्वा फाउंडेशन डैम सेफ्टी अवार्ड 2021 से सम्मानित 

0
35

यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल *एक्वा फाउंडेशन डैम सेफ्टी अवार्ड 2021 से सम्मानित

देहरादून।

यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल को उनकी उपलब्धियों, उत्कृष्ट प्रदर्शन, बांध सुरक्षा तथा अन्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए एक्वा फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित एक्वा फाउंडेशन डैम सेफ्टी अवार्ड 2021 के अंतर्गत व्यावसायिक विशेषज्ञता की व्यक्तिगत श्रेणी (Professional Excellence Individual) में पुरुस्कृत किया गया। यह पुरस्कार एक्वा फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा ऐसी विभूतियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने जल शक्ति, पर्यावरण, ऊर्जा, विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों तथा प्रदूषण नियंत्रण आदि के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त की हों अथवा इन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से विशेषज्ञता के साथ योगदान किया हो। श्री संदीप सिंघल को यह पुरस्कार उनके 34 वर्ष के सेवाकाल में विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के डिजाइन, अनुबंध, निर्माण एवं ऊर्जीकरण में दर्शाई गई कार्यकुशलता एवं सफलता तथा बांध सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया है। प्रबंध निदेशक के रूप में श्री संदीप सिंघल के कुशल नेतृत्व में यूजेवीएन लिमिटेड की परियोजनाओं द्वारा कोविडकाल की विपरीत परिस्थितियों में भी वर्ष 2019-20 में 5088.880 मिलियन यूनिट एवं वर्ष 2020-21 में 4754.767 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन किया गया। साथ ही भारत सरकार के बांध पुनर्वास एवं पुनरोद्धार परियोजना के कार्यों में भी श्री संदीप सिंघल के कुशल मार्गदर्शन में यूजेवीएन लिमिटेड को प्रशंसनीय कार्य हेतु भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय एवं विश्व बैंक द्वारा सम्मानित भी किया गया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार चयन प्रक्रिया में श्री संदीप सिंघल के विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित लेखों के साथ ही उनके द्वारा प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों का भी संज्ञान लिया गया। निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here