यूजेवीएन लिमिटेड की 198 मेगावाट की रामगंगा और 3.5 मेगावाट की ग्लोगी जल विद्युत परियोजनाओं के पॉवर हाउस ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के तय लक्ष्यों को समय से पहले ही फरवरी माह में ही किया पूरा
देहरादून।
यूजेवीएन लिमिटेड की 198 मेगावाट की रामगंगा और 3.5 मेगावाट की ग्लोगी जल विद्युत परियोजनाओं के पॉवर हाउस ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के तय लक्ष्यों को समय से पहले ही फरवरी माह में ही पूरा कर लिया है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने इस वित्तीय वर्ष को दिए गए 225 मिलियन यूनिट के वार्षिक लक्ष्य को रामगंगा जल विद्युत गृह ने 24 फरवरी को ही प्राप्त कर लिया। फरवरी अंत तक मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। पौड़ी कालागढ़ में स्थित रामगंगा जल विद्युत गृह ने वर्ष 1975-76 में ऊर्जा उत्पादन प्रारंभ किया। देहरादून में मसूरी के पास भट्टा फाल पर सन् 1907 में स्थापित गलोगी विद्युत गृह ने भी अपने 7 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष फरवरी महीने तक 7.057 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर लिया गया है। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने वार्षिक विद्युत उत्पादन लक्ष्यों को एक माह पूर्व ही प्राप्त कर लेने पर हर्ष प्रकट किया। कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद निगम कर्मियों का उल्लेखनीय विद्युत उत्पादन उनकी बेहतर कार्य संस्कृति, प्रतिबद्धता और मेहनत को दर्शाता है। साथ ही एक शताब्दी से भी अधिक पुरानी गलोगी लघु जल विद्युत परियोजना द्वारा प्राप्त उपलब्धि को भी एमडी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता, लगन एवं समर्पण का परिचय बताया।