यूजेवीएनएल के निदेशकों को मिला सेवा विस्तार, 30 जून को समाप्त हो गया था कार्यकाल, यूपीसीएल के निदेशक वित्त की फाइल अटकी
देहरादून।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम के निदेशक प्रोजेक्ट और निदेशक वित्त को सेवा विस्तार मिल गया है। इन दोनों निदेशकों का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया था। दूसरी ओर यूपीसीएल के निदेशक वित्त के सेवा विस्तार की फाइल अटकी हुई है।
यूजेवीएनएल के निदेशक प्रोजेक्ट सुरेश चंद्र बलूनी और निदेशक वित्त सुधाकर बड़ोनी का तीन साल का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो गया था। इन्हें दो साल का सेवा विस्तार देने की फाइल लंबे समय से शासन में अटकी हुई थी। इसे लेकर असंमजस की स्थिति बनी हुई थी। गुरुवार को इनके दो साल के सेवा विस्तार को मंजूरी मिली।
यूपीसीएल के निदेशक वित्त नवीन गुप्ता का कार्यकाल भी चार जुलाई को समाप्त हो चुका है। उन्हें सेवा विस्तार देने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। उनके सेवा विस्तार पर अभी भी असंमजस बना हुआ है। इस समय यूपीसीएल में निदेशक ऑपरेशन, मानव संसाधन, यूजेवीएनएल में निदेशक मानव संसाधन, पिटकुल में निदेशक ऑपरेशन, प्रोजेक्ट, वित्त के साथ ही एमडी का पद खाली पड़ा है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि यूजेवीएनएल के दोनों निदेशकों को सेवा विस्तार दे दिया गया है। शेष खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।