Site icon GAIRSAIN TIMES

यूजेवीएनएल में घपले ही घपले, केबिल के बाद पैनल, बैटरी, चार्जर की खरीद में भी घपला, साढ़े चार लाख का पैनल नौ लाख में खरीदा, 74 हजार की बैटरी 1.85 लाख, 11 केवी केबिल की भी 700 रुपये की जगह 2595 रुपये में की गई है खरीद 

यूजेवीएनएल में घपले ही घपले, केबिल के बाद पैनल, बैटरी, चार्जर की खरीद में भी घपला, साढ़े चार लाख का पैनल नौ लाख में खरीदा, 74 हजार की बैटरी 1.85 लाख, 11 केवी केबिल की भी 700 रुपये की जगह 2595 रुपये में की गई है खरीद

देहरादून।

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में एक के बाद एक घपले ही घपले सामने आ रहे हैं। छिबरो, खोदरी, डाकपत्थर पॉवर हाउस में सिर्फ केबिल की खरीद में ही घपला नहीं हुआ, बल्कि पैनल, बैटरी, चार्जर और अन्य केबिल की खरीद भी दोगुना से अधिक दाम पर की गई। साढ़े चार लाख का पैनल नौ लाख तो 74 हजार की बैटरी 1.85 लाख में खरीदी गई। 11 केवी केबिल भी 700 रुपये की 2595 रुपये में खरीदी गई।
यूजेवीएनएल ने यूपीसीएल से दोगुना दाम पर ये तमाम सामान खरीदे। बाकायदा दोनों निगमों की खरीद का ये तुलनात्मक ब्यौरा बाकायदा उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने यूजेवीएनएल को सौंपा। इसी पर यूजेवीएनएल से आयोग ने जवाब भी तलब किया था। इसमें बताया गया कि 11 केवी के आउट गोइंग पैनल 7.95 लाख में खरीदे गए। जबकि यूपीसीएल ने 4.14 लाख में खरीदे। इनकमर पैनल 4.56 लाख की बजाय 9.07 लाख में खरीद हुई। 11 केवी बस कॉप्लर पैनल 4.52 लाख की बजाय 9.07 लाख, एमएस चैनल 46.50 रुपये प्रति किलो की बजाय 86.70 रुपये प्रति किलो खरीदे गए। कंट्रोल केबिल की खरीद भी 80 रुपये मीटर की बजाय 162.18 रुपये, 24 वोल्ट बैटरी चार्जर 74 हजार रुपये की जगह 1.85 लाख में खरीदे गए। हर सामान दो से चार गुना अधिक रेट तक खरीदा गया।

पिटकुल में सबसे सस्ता सामान
11 केवी पैनल का यही सामान पिटकुल में तो और भी सस्ती दरों पर खरीदा गया। पिटकुल ने तो यूपीसीएल से भी कम रेट पर अपने यहां ये सामान खरीदा। ऐसे में 11 केवी पैनल की खरीद का विवाद और आगे बढ़ता जा रहा है।

जल्द जांच होगी पूरी
इस पूरे घपले को लेकर विद्युत नियामक आयोग की ओर से उठाए गए सवालों की जांच स्वयं अपर सचिव ऊर्जा अरुणेंद्र चौहान कर रहे हैं। बकौल चौहान एक एक चीज की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। इसीलिए समय भी लग रहा है। बताया कि जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

Exit mobile version