Site icon GAIRSAIN TIMES

यूजेवीएनएल का 17 प्रतिशत बढ़ा बिजली उत्पादन, इस बार 1662 एमयू की जगह हुआ 1941 एमयू उत्पादन

यूजेवीएनएल का 17 प्रतिशत बढ़ा बिजली उत्पादन, इस बार 1662 एमयू की जगह हुआ 1941 एमयू उत्पादन

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड का इस बार बिजली उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक बढ़ गया है। पिछले साल अप्रैल से लेकर अभी तक कुल बिजली उत्पादन 1662 मिलियन यूनिट हुआ। जो इस बार बढ़ कर 1941 एमयू पहुंच गया है।
यूजेवीएन के निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि अभी तक की मानसून के दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी प्रतिदिन 21 से 22 मिलियन यूनिट तक उत्पादन हो रहा है। जबकि इस समय मनेरी भाली फेस वन तिलोथ पॉवर हाउस में आरएमयू कार्यों के चलते बिजली उत्पादन नहीं हो रहा है। रामगंगा पॉवर हाउस में भी इन दिनों जलाशय भरने से उत्पादन नहीं होता है।
बिजली उत्पादन में यह इजाफा मशीनों के बेहतर रखरखाव के कारण संभव हो पाया। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि बिजली की कोई कमी न रहे। मानसून में संभावित आपदाओं से निपटने को यूजेवीएनएल ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी को इस दौरान विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version