Site icon GAIRSAIN TIMES

उद्यान, कृषि विभाग के एकीकरण की तैयारी के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सरकार का रुख भी सख्त 

उद्यान, कृषि विभाग के एकीकरण की तैयारी के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सरकार का रुख भी सख्त

देहरादून।

कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण की तैयारियों का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। कृषि उद्यान संयुक्त मोर्चा की बैठक में कर्मचारियों
ने आंदोलन का ऐलान किया।कर्मचारियों ने सरकार की एकीकरण मुहिम पर सवाल उठाए। कहा कि एक ओर खर्चों में कटौती के नाम पर एकीकरण किया जा रहा है। दूसरी ओर महानिदेशक समेत अन्य
अफसरों के पद सृजित किये जा रहे हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कहा कि विभागों के एकीकरण की बजाय कृषि और उद्यान का ग्राम स्तर पर विस्तार होना चाहिए। बैठक में तय हुआ कि एक अक्तूबर से चरणबद्ध आंदोलन होगा। एक अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक दोनों विभागों के कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। एक अक्तूबर को शासन स्तर पर जारी एकीकरण आदेश की प्रतियां जलाई जाएंगी। 20 अक्तूबर को जिला मुख्यालयों से सीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा। सरकार को एकीकरण के नुकसान बताए जाएंगे।
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे, मुख्य संयोजक डीएस असवाल, संयोजक दीपक पुरोहित, विपिन सेमवाल, पंकज नेगी, शैलेंद्र सिंह चौहान, पीसी शैली, एनएस बिष्ट, यशपाल सिंह चौहान, वासवानंद कोठियाल, विजयपाल सिंह चौहान, हिमांशु पांडे, पंकज पटवाल मौजूद रहे।

Exit mobile version