केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री अजय भट्ट प्रातः रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट पहुंचे।

0
28

हल्द्वानी /देहरादून


केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने मकर संक्रांति उत्तरायणी पर्व के अवसर पर रानीबाग चित्रशीला घाट स्थित माता जिया रानी गुफा के दर्शन किए। साथ ही कत्यूरी वंशजों की कुलदेवी जिया रानी को चुनरी चढ़ाकर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। और जोशीमठ की रक्षा के लिए प्रार्थना की।

रविवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री अजय भट्ट प्रातः रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट पहुंचे। जहां उन्होंने कत्यूरी राजवंश की कुलदेवी जिया रानी की गुफा के दर्शन किए साथ ही। देव डागरो द्वारा रात भर लगाई गई जागर स्थल पर माता जीया रानी को चुनरी चढ़ाई। श्री भट्ट ने देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए जोशीमठ में आ रही आपदा से रक्षा करने के लिए भी प्रार्थना की। इस दौरान मकर संक्रांति के मौके पर चित्र शीला घाट में दर्जनों की संख्या में यज्ञोपवीत संस्कार करने पहुंचे वटुकों भी मुलाकात करते और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सचिन साहा, रुकमणी देवी, रेनू अधिकारी,भुवन भट्ट,नवीन भट्ट, मुकेश बेलवाल, प्रताप रैकवार व लक्ष्मण खाती उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here