Site icon GAIRSAIN TIMES

केंद्रीय मंत्री निशंक ने जमा कराया 10.77 लाख का आवास, बिजली बिल, राज्य संपत्ति के साथ अपना हिसाब किताब किया बराबर 

केंद्रीय मंत्री निशंक ने जमा कराया 10.77 लाख का आवास, बिजली बिल, राज्य संपत्ति के साथ अपना हिसाब किताब किया बराबर

देहरादून।

पूर्व सीएम पर बकाया आवास किराए के मामले में कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपना पूरा बकाया चुका दिया है। उनके प्रतिनिधियों ने राज्य संपत्ति विभाग में 10 लाख 77 हजार 709 रुपये जमा कराए।
राज्य संपत्ति विभाग का पूर्व मुख्यमंत्रियों पर लंबे समय से आवास और बिजली बिल का बकाया चला आ रहा है। सरकारी दरों पर किराए का भुगतान तो अधिकतर सीएम पूर्व में ही कर चुके हैं, लेकिन बाजार दर का भुगतान नहीं किया गया। बाजार दर से किराया पूर्व में बहुत अधिक था। इससे बचने को सरकार ने कई बार नियमों में फेरबदल कर राहत देने का प्रयास किया, लेकिन हाईकोर्ट में जनहित याचिका को लेकर चल रही सुनवाई में राहत नहीं मिल पाई। सरकार ने अध्यादेश लाकर बाजार दर की बजाय सरकारी दर में 25 प्रतिशत का इजाफा करते हुए भुगतान का नियम बनाया। इस मामले में भी पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सुप्रीम कोर्ट गए। इस बीच पूर्व सीएम और मौजूदा कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को बकाया जमा करा दिया। अब पूर्व सीएम विजय बहुगुणा पर चार लाख, भगत सिंह कोश्यारी पर 11.03 लाख, दिवंगत सीएम एनडी तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी पर 23.56 लाख रुपये बकाया है।

Exit mobile version