Site icon GAIRSAIN TIMES

उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकरण पर दिया जोर, मांगा समान काम का समान वेतन, उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा ज्ञापन 

उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकरण पर दिया जोर, मांगा समान काम का समान वेतन, उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा ज्ञापन

देहरादून।

उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने उपनल कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग की। संगठन अध्यक्ष विनोद कवि ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन सौंप कर ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन देने की मांग की। कहा कि इस सम्बन्ध में औद्योगिक न्यायधिकारण एवं हाईकोर्ट के आदेशों को लागू कराया जाए।
अध्यक्ष ने याद दिलाया कि वर्ष 2013 में सुबोध उनियाल की मध्यस्थता में ही ऊर्जा के तीनों निगम प्रबंधनों एवं संगठन के प्रतिनिधियों के बीच समझौता हुआ था। इसमें ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल कर्मचारियों को तीन महीने के भीतर विभागीय संविदा पर लाने, साल में दो बार महंगाई भत्ता दिए जाने का समझौता हुआ। जो आज तक लागू नहीं हुआ है। कहा कि यूपीसीएल में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाए। यूजेवीएनएल के दिल्ली स्थित गेस्ट हाउस में उपनल के माध्यम से सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात संविदा कार्मिकों की भांति वेतन दिया जाए।
कहा कि राज्य के कई विभागों में उपनल कर्मचारियों का विनियमितीकरण नियमावली-2013 व 2016 के तहत नियमितीकरण हुआ है। उसी के तहत औद्योगिक न्यायाधिकरण और हाईकोर्ट के निर्णय अनुसार कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द इस मामले में सचिव ऊर्जा राधिका झा को मांगों के निस्तारण के निर्देश देंगे।

Exit mobile version