Site icon GAIRSAIN TIMES

एलएंडटी का पीपीए भी अभी अटका, 98 मेगावाट के पॉवर प्रोजेक्ट पर यूपीसीएल के साथ बिजली खरीद को होना है करार 

एलएंडटी का पीपीए भी अभी अटका, 98 मेगावाट के पॉवर प्रोजेक्ट पर यूपीसीएल के साथ बिजली खरीद को होना है करार

देहरादून।

कुंड में एलएंडटी कंपनी का 98 मेगावाट का पॉवर प्रोजेक्ट है। जो तैयार हो चुका है। उत्पादन शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के लिए एलएंडटी का यूपीसीएल के साथ पॉवर परचेज एग्रीमेंट होना है। इसे लेकर शासन स्तर पर करीब आधा दर्जन बैठकें हो चुकी हैं। अब 4.48 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली यूपीसीएल को देने की बात भी हो गई है, लेकिन अभी भी मसला ट्रांसमिशन खर्चे के रूप में पड़ने वाले भार के कारण अटका हुआ है। इसे लेकर खींचतान चल रही है।

Exit mobile version