कर्मचारी संगठनों का विरोध दरकिनार, यूपीसीएल में प्रतिनियुक्ति पर रखे जाएंगे एई और जेई, एमडी यूपीसीएल ने पिटकुल और यूजेवीएनएल के के प्रबंध निदेशकों को भेजा पत्र, नियमित नियुक्ति होने तक रहेगी प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था
देहरादून।
ऊर्जा निगम के कर्मचारी संगठनों के तमाम विरोध को खारिज करते हुए मैनेजमेंट ने तय कर लिया है कि वो खाली पदों पर एई और जेई प्रतिनियुक्ति पर लेगा। पिटकुल और यूजेवीएनएल से प्रतिनियुक्ति पर इंजीनियर लिए जाएंगे। यूपीसीएल में जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर इंजीनियरों की कमी को प्रतिनियुक्ति से दूर किया जाएगा। इसके लिए यूपीसीएल प्रबंधन ने यूजेवीएनएल और पिटकुल से प्रतिनियुक्ति पर आवेदन मांगे है।
एमडी यूपीसीएल की ओर से दोनों निगमों के प्रबंध निदेशकों को पत्र भेज दिए गए हैं। इसमें साफ किया गया है कि नियमित नियुक्ति होने तक ये प्रतिनियुक्ति रहेगी। जो अधिकतम दो वर्ष के लिए होगी। ताकि इंजीनियरों की कमी की समस्या को दूर किया जा सके। मौजूदा समय में यूपीसीएल में जेई और एई दोनों ही पदों पर बड़ी संख्या में इंजीनियर कम है। पहले तो ढांचे में ही मांग के अनुरूप पद कम हैं। ऊपर से जो ढांचा है भी, उसमें भी बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं।