Site icon GAIRSAIN TIMES

पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण को उठाई जाएगी आवाज, पॉवर जेई एसोसिएशन सेवानिवृत प्रकोष्ठ का गठन 

पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण को उठाई जाएगी आवाज, पॉवर जेई एसोसिएशन सेवानिवृत प्रकोष्ठ का गठन

देहरादून।

उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन सेवानिवृत प्रकोष्ठ का गुरुवार को गठन किया गया। तय हुआ कि पेंशनर्स की मांगों के निस्तारण को आवाज उठाई जाएगी।
माजरा स्थित कार्यालय में हुई बैठक में कर्ण सिंह संरक्षक, जीएन कोठियाल अध्यक्ष, आरके जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डीएस गौड़ उपाध्यक्ष, एसके जैन सचिव, एमएम लाल वित्त सचिव, आरके शर्मा उपसचिव कुमाऊं, एमपी त्रिपाठी उपसचिव गढ़वाल, रामनाथ सैनी उपसचिव यूजेवीएनएल, महेश चंद्र गोयल संगठन सचिव, एके स्वामी प्रचार सचिव केके त्यागी लेखा निरीक्षक मनोनित किए गए।
पदाधिकारियों ने कहा कि एक जनवरी 2020 से पूर्व के रिटायर कर्मचारियों को केंद्र और राज्य सरकार ने लाभ दे दिया है। तीनों निगमों में ये लाभ नहीं मिला है। समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कहा कि पहले फिक्स चार्ज पूर्व के कर्मचारियों के चिकित्सा भत्ते से कटता था, उसके लिए अब वृद्धों को सब स्टेशन के चक्कर काटने होते हैं। पारिवारिक पेंशनर को विद्युत खपत के लिए आवंटित खपत को भी आधा कर दिया गया है। तय हुआ कि इस सम्बन्ध में जल्द सीएम, सचिव ऊर्जा और तीनों निगमों के एमडी से मिला जाएगा। बैठक में आरएस नेगी, आईडी सती, वाईपी सिंह, वीडी गुप्ता, आरएन सक्सैना, राजकुमार सिंह, एमपी गोयल, एमसी गोयल, एसके पालीवाल, एससी दत्ता, वीके गर्ग, एसडी सहाय, एसके गोयल, एसके वर्मा, आरएन सिन्हा, जीबी सिंह, जेसी शर्मा, एससी शर्मा, जेएम कुकरेती, डीवी सिंह, आरएन सिंह, धर्मपाल, केसी सोलंकी, डीपी सिंह, वीएस सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version