Site icon GAIRSAIN TIMES

अब सचिवालय घेराव की तैयारी में उपनल कर्मचारी, 26 फरवरी को होगा सचिवालय का घेराव, अनिश्चितकालीन आंदोलन को कमर कस चुके हैं उपनल कर्मचारी 

अब सचिवालय घेराव की तैयारी में उपनल कर्मचारी, 26 फरवरी को होगा सचिवालय का घेराव, अनिश्चितकालीन आंदोलन को कमर कस चुके हैं उपनल कर्मचारी

देहरादून।

उपनल कर्मचारी अब सचिवालय घेराव की तैयारी में हैं। 26 फरवरी को कर्मचारी सचिवालय का घेराव करेंगे। इस अनिश्चितकालीन आंदोलन को उपनल कर्मचारियों ने पूरी तरह कमर कस ली है। अनिश्चितकालीन आंदोलन में देहरादून में सभी जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी ने कहा कि सरकार को हर हाल में हाईकोर्ट से जारी नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन जारी करने का आदेश करना होगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को दी गई चुनौती केस को वापस लेना होगा। ऐसा न होने पर आंदोलन जारी रहेगा। इस बार आंदोलन को किसी भी सूरत में अधर में नहीं छोड़ा जाएगा।
महासंघ के आंदोलन को बुधवार को राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया। प्रदेश महासचिव बीएस रावत ने भी महासंघ की मांगों का समर्थन किया। कहा कि बहुत जल्द महासंघ और सरकार के बीच वार्ता तय कराई जाएगी। ताकि बीच का रास्ता निकाला जा सके। विरोध जताने वालों में कुशाग्र जोशी, हेमंत रावत, विनोद गोदियाल, महेश भट्ट, विद्यासागर धस्माना, हरीश कोठारी, विवेक भट्ट, घनश्याम सुयाल, मनोज सेमवाल, नरेश शाह, अभिनव जोशी, कमलेश रावत, विमल धामी, विमल गुप्ता, उमेश खत्री, रोहित वर्मा मौजूद रहे।

Exit mobile version