Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम से मिले उपनल कर्मचारी, सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने की मांग, हाईकोर्ट के आदेशों को लागू करने, नियमितीकरण, समान काम का समान वेतन दे सरकार

सीएम से मिले उपनल कर्मचारी, सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने की मांग, हाईकोर्ट के आदेशों को लागू करने, नियमितीकरण, समान काम का समान वेतन दे सरकार


देहरादून।

उपनल कर्मचारी महासंघ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई एसएलपी को वापस लेने की मांग की। सीएम से मुलाकात कर हाईकोर्ट के आदेश लागू करवाने की मांग की।
सीएम आवास में महासंघ प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल और महासचिव विनय प्रसाद ने कहा की हाईकोर्ट के वर्ष 2018 के फैसले के खिलाफ वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से एसएलपी दायर की गई है। इसे तत्काल वापस लिया जाए।
मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया कि कर्मचारी हित में जो भी उचित होगा, वो कदम उठाया जाएगा। महासंघ पाधधिकारियों ने कहा की वर्तमान में कई कर्मचारी बाहर किए गए हैं। कई विभागों में कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। प्रोत्साहन भक्ता भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। समय पर अनुबंध भी रिनुअल नहीं हो पा रहे हैं। वाहन चालकों को अवकाश राहत का अतिरिक्त मानदेय भुगतान किया जाए। महंगाई को देखते हुए वेतन में इजाफा किया जाए। समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। चरणबद्ध तरीके से नियमितिकरण किया जाए।

Exit mobile version