राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 949 नए मरीज, 566 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 949 नए मरीज, 566 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज शनिवार को कोरोना के 949 नए मरीज सामने आए। 11 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 566 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 46281 पहुंच गई है। सबसे अधिक 295 पॉजिटिव केस देहरादून, 178 हरिद्वार, 65 नैनीताल , 12 टिहरी, 63 यूएसनगर, 59 उत्तरकाशी , 92 अल्मोड़ा, 80
पौड़ी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 34.07 दिन, रिकवरी रेट 74.87 प्रतिशत, संक्रमण दर 7.17 प्रतिशत पहुंच गई है।