13 कोरोना पॉजिटिव की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 747, 526 नए मरीज
देहरादून।
राज्य में रविवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। मरने वालों की कुल संख्या 747 पहुंच गई है। रविवार को 526 नये मरीज भी सामने आए। 456 ठीक भी हुए। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 55051 पहुंच गया है। ठीक होने वाली की संख्या 46642 पहुंची।
रविवार को अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में एक, चमोली में 28, चम्पावत में 12, देहरादून में 181, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 58, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 52, यूएस नगर में 60 जबकि उत्तरकाशी में 32 मरीज पॉजिटिव आए। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक, मेडिसिटी में एक, मैक्स अस्पताल में दो, महंत इंद्रेश में तीन, सीएमआई अस्पताल में दो और हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती चार मरीजों की मौत हुई। अभी 11831 हजार सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी। डबलिंग रेट 72 दिन, रिकवरी रेट 84.73 प्रतिशत, संक्रमण दर 6.93 प्रतिशत है।