राज्य में कोरोना के आज 296 मरीज, 762 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 296 नए मरीज, 762 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज सोमवार को कोरोना के 296 नए मरीज सामने आए। 15 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 762 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 55347 पहुंच गई है। सबसे अधिक 108 पॉजिटिव केस देहरादून, 26 हरिद्वार, 31 नैनीताल , 1 टिहरी, 16 यूएसनगर, 23 उत्तरकाशी , 19 अल्मोड़ा, 12 पौड़ी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 74.17 दिन, रिकवरी रेट 85.47 प्रतिशत, संक्रमण दर 6.88 प्रतिशत पहुंच गई है।