Site icon GAIRSAIN TIMES

कोरोना के 294 नए मरीज, 665 मरीज हुए ठीक, 20 मरीजों की मौत 

कोरोना के 294 नए मरीज, 665 मरीज हुए ठीक, 20 मरीजों की मौत

देहरादून।

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 294 नये मरीज सामने आए। 665 मरीज ठीक हुए। 20 मरीजों की मौत हुई। कुल मौत का आंकड़ा अब 782 पहुंच गया है। अभी तक कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 55641 पहुंच गया है। 47971 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी भी 6576 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं। रिकवरी रेट 86.22 पहुंच गया है। डबलिंग रेट 84.18 दिन पहुंच गया है। संक्रमण दर 6.83 प्रतिशत पहुंच गई है।

Exit mobile version