Site icon GAIRSAIN TIMES

57 हजार के पार पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 829 की मौत 

57 हजार के पार पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 829 की मौत

देहरादून।

राज्य में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 57042 पहुंच गई है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 50155 पहुंच गई है। शुक्रवार को कोरोना के 549 नये केस सामने आए। 15 मरीजों की मौत हो गई। कुल 829 मौत हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 22 केस अल्मोड़ा, नौ बागेश्वर, 73 चमोली, 22 चंपावत, 183 देहरादून, 28 हरिद्वार, 86 नैनीताल, 41 पौड़ी, 11 पिथौरागढ़, 26 रुद्रप्रयाग, 20 टिहरी, 14 यूएसनगर, 14 उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए। 524 मरीज ठीक होकर घर भी गए। अभी भी एक्टिव केस 5692 हैं। डबलिंग रेट 92.16 दिन हो गया है। रिकवरी रेट 87.93 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर 6.71 प्रतिशत पहुंच गया है। अभी 16767 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कालेज दो, महंत इंद्रेश में पांच, कैलाश अस्पताल में चार, हिमालयन अस्पताल एक, रुद्रपुर मेडिसिटी अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई।

Exit mobile version