राज्य में आज कोरोना के 3658 नए मरीज, 80 मौतों के साथ कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 5484, जबकि 8006 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
जीटी रिपोर्टर देहरादून
राज्य में कोरोना के आज 3658 मरीज, 5484 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा l
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज , अल्मोड़ा में 182, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, चंपावत में 93 देहरादून 566, हरिद्वार 548, नैनीताल 414, पौड़ी गढ़वाल 151, पिथौरागढ़ 189, रुद्रप्रयाग 143, टिहरी गढ़वाल 315, उधम सिंह नगर 503, उत्तरकाशी में 71 , लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
आज उत्तराखंड में 80 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
जबकि 8006 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 73.87 % प्रतिशत, संक्रमण दर 6.91 % , कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 303940.