दीपक जोशी के समर्थन में इस बार एकजुट नहीं हो रहे कर्मचारी संगठन, बुलाने पर भी नहीं आए कर्मचारी संगठन के नेता, बैठक करनी पड़ी स्थगित

0
98

दीपक जोशी के समर्थन में इस बार एकजुट नहीं हो रहे कर्मचारी संगठन, बुलाने पर भी नहीं आए कर्मचारी संगठन के नेता, बैठक करनी पड़ी स्थगित

देहरादून।

कर्मचारी नेता दीपक जोशी को खुल कर समर्थन देने में इस बार राज्य के बड़े कर्मचारी संगठन समर्थन देने से बच रहे हैं। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन की बुलाई गई बैठक में राज्य के अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी नहीं पहुंचे। बैठक में आने का निमंत्रण दो दर्जन से अधिक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को दिया गया। कर्मचारी नेताओं के न आने पर बैठक टालनी पड़ी।
प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ कि अब अन्य संगठन पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से बुलाया जाएगा। साथ ही हर विभाग में जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन को खड़ा किया जाएगा। जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन को नये सिरे से मजबूत बनाया जाएगा। इसके लिए हर विभाग में एसोसिएशन की इकाइयों को खड़ा किया जाएगा। मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों को संगठन पदाधिकारी की बजाय व्यक्तिगत निमंत्रण देकर आगामी बैठक में बुलाया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि जल्द एसोसिएशन की हाईपॉवर कोर कमेटी के प्रांतीय संयोजक मंडल का नये सिरे से गठन होगा। नये सिरे से कार्यकारिणी को विस्तार देने को जल्द बैठक बुलाई जाएगी।
बैठक में शासन, सरकार पर जनरल ओबीसी एसोसिएशन से भेदभाव का आरोप लगाया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार एसोसिएशन की वैधानिकता पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। जबकि दूसरी ओर एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन को तवज्जो दी जा रही है। अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर जांच रिपोर्ट तैयार कराई गई है। जिस मसले पर दीपक जोशी को जिला जज क्लीन चिट दे चुके हैं, उसी बिंदु को जांच अधिकारी आपराधिक कृत्य बता रहे हैं। बैठक में अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं, मीडिया प्रभारी वीके धस्माना, एलपी रतूड़ी, डीएस सरियाल, मुकेश ध्यानी, ललित मोहन रावत, सीएल असवाल, राहुल अग्रवाल, सतीश घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।

तकनीकी कारणों से विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हो पाए। इस कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। क्योंकि उन मान्यता प्राप्त संगठनों में सदस्य जनरल ओबीसी के साथ ही एससी एसटी भी हैं। ऐसे में संगठन पदाधिकारियों को व्यक्तिगत निमंत्रण भेजा जाएगा।
वीरेंद्र सिंह गुसाईं, महासचिव उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here