Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड सरकार ने की अनलॉक 4 की नई गाइडलाइन जारी- जानिए सरकार ने किन मामलों में दी है राहत

उत्तराखंड सरकार ने की अनलॉक 4 की नई गाइडलाइन जारी- जानिए सरकार ने किन मामलों में दी है राहत

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर भारत सरकार की तरह उत्तराखंड में भी राज्य सरकार ने unlock 4 को लेकर sop की जारी
तमाम शर्तों के साथ 21 सितम्बर से मिलेंगी कई राहत
सोशल डिसटेंसिंग का हर हाल में रखना होगा ख़याल
उत्तराखंड आने के लिए स्मार्टसिटी website पर पंजीकरण अनिवार्य
बॉर्डर चेकपोस्ट पर कराने होंगे सभी काग़ज़ात चेक
मॉल, मार्केट, धार्मिक संस्थान खोलने की शर्तों के साथ अनुमति
खुल सकेंगे Banquet हॉल, 21 सितम्बर के बाद 100 लोगों को बुलाने की अनुमति
अंतिम संस्कार में भी मिली लोगों को जाने की अनुमति
30 सितम्बर तक स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद
21 सितम्बर के बाद कक्षा 09 से 12 वी तक के छात्र आ सकेंगे स्कूल
लेकिन पहले परिजनों से छात्रों को बुलाने की लेनी होगी अनुमति
50% टीचिंग स्टाफ़ को बुलाया जा सकता है संस्थान
प्रदेश में 21 सितम्बर के बाद खुल सकेंगी ITI.
एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेडिंग के लिए परमिशन दे दी गई है।
सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल थिएटर आदि सभी को बंद रखे जाने का फैसला किया गया है।

Exit mobile version