Site icon GAIRSAIN TIMES

जल निगम में प्रमोशन में देरी से इंजीनियर नाराज, आंदोलन का किया ऐलान, ग्रेड पे, एसीपी समेत तमाम दूसरी मांगों के निस्तारण को बनाया दबाव 

जल निगम में प्रमोशन में देरी से इंजीनियर नाराज, आंदोलन का किया ऐलान, ग्रेड पे, एसीपी समेत तमाम दूसरी मांगों के निस्तारण को बनाया दबाव

देहरादून।

पेयजल निगम में जेई से लेकर एमडी पद पर प्रमोशन की फाइल शासन में डंप होने से नाराज डिप्लोमा इंजीनियरों ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश भर के कार्यालयों में इंजीनियरों ने गेट मीटिंग कर शासन के रवैये पर सवाल उठाए।
केंद्रीय भंडार शाखा जोगीवाला में हुई गेट मीटिंग में अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि लंबे समय से मांगों के निस्तारण का इंतजार किया जा रहा है। शासन के आश्वासन पर इंजीनियरों ने लंबे समय तक शांतिपूर्ण तरीके से इंतजार भी कर लिया। इसके बाद भी शासन स्तर से मांगों के निस्तारण की दिशा में कोई तेजी नजर नहीं आ रही है। वरिष्ठता निर्धारण से लेकर पदोन्नति के मामलों को बेवजह उठाया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक के आश्वासनों का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसके कारण जल निगम में एमडी तक प्रभारी व्यवस्था के तहत काम चलाया जा रहा है।
महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि राज्य गठन के बाद 20 साल बाद भी यदि अभी तक इंजीनियरों की वरिष्ठता निर्धारित नहीं हो पा रही है, तो ये शर्मनाक है। जबकि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक स्पष्ट आदेश दे चुके हैं। डिप्लोमा इंजीनियरों को 4800 ग्रेड पे का लाभ नहीं दिया जा रहा है। एसीपी की सुविधा अभी तक लंबित है। मांगों का निस्तारण न होने पर 18 नवंबर को सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में विरोध दर्ज कराते हुए एमडी को ज्ञापन भेजे जाएंगे। विरोध दर्ज कराने वालों में अध्यक्ष रामकुमार, महासचिव अजय बेलवाल, भजन सिंह, प्रमोद प्रसाद, शशिभूषण शाह, अमर सिंह, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version