Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड कार्मिक, शिक्षक, आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा ने आउटसोर्स कर्मचारियों के उत्पीड़न का लगाया आरोप, उपनल को छोड़ कर बंद हों शेष आउटसोर्स एजेंसियां

उत्तराखंड कार्मिक, शिक्षक, आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा ने आउटसोर्स कर्मचारियों के उत्पीड़न का लगाया आरोप, उपनल को छोड़ कर बंद हों शेष आउटसोर्स एजेंसियां

देहरादून।

उत्तराखंड कार्मिक, शिक्षक, आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा ने आउटसोर्स कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। मोर्चा ने राज्य में सभी आउटसोर्स एजेंसियों को बंद कर सिर्फ उपनल के माध्यम से सेवा देने की मांग की। कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में बड़ी गड़बड़ी की जा रही है।
मोर्चा के प्रदेश मुख्य संयोजक ठाकुर प्रहलाद सिंह ने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन भुगतान को 15000 रुपये से अधिक का भुगतान करती है। इसके बावजूद आउटसोर्स कर्मचारियों को कहीं पांच हजार, तो कहीं आठ हजार रुपये ही वेतन मिल रहा है। हर आउटसोर्स एजेंसी में उनका शोषण हो रहा है। पीआरडी के जरिए भी बिचौलिए गड़बड़ी कर रहे हैं। ऐसे में सरकार जल्द आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर एक ठोस नीति तैयार करे। इसके लिए 22 जनवरी को मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ताकि एक पारदर्शी व्यवस्था बनी रहे। बेरोजगारों के साथ अन्याय बंद हो।

Exit mobile version