Site icon GAIRSAIN TIMES

साइबर ठगी में उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 250 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश 

साइबर ठगी में उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 250 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश

देहरादून।

एसटीएफ टीम ने साइबर ठगी के सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार।
पावर बैंक नामक ऐप से करते थे ऑनलाइन ठगी। 15 दिन में पैसा दुगुना करने का देते थे लालच। हरिद्वार निवासी रोहित कुमार की शिकायत पर एक्टिव हुए पुलिस। जांच में पता चला पावर बैंक ऐप ने लगभग 4 माह में 250 करोड़ की करी ठगी। इस ऐप को देशभर में 50 लाख लोगों ने किया डाउनलोड। 10 हजार से ज्यादा लोगो ने इस एप के जरिये गंवाया पैसा,Uttarakhand police get big breakthrough in cyber fraud, rs 250 crore fraud busted
एसटीएफ टीम ने साइबर ठगी के सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार।
पावर बैंक नामक ऐप से करते थे ऑनलाइन ठगी। 15 दिन में पैसा दुगुना करने का देते थे लालच। हरिद्वार निवासी रोहित कुमार की शिकायत पर एक्टिव हुए पुलिस। जांच में पता चला पावर बैंक ऐप ने लगभग 4 माह में 250 करोड़ की करी ठगी। इस ऐप को देशभर में 50 लाख लोगों ने किया डाउनलोड। 10 हजार से ज्यादा लोगो ने इस एप के जरिये गंवाया पैसा,

Exit mobile version