Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने की टीकाकरण की मांग 

उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने की टीकाकरण की मांग

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने कोविड 19 टीकाकरण अभियान से छूटे अधिकारी कर्मचारियों का शीर्ष प्राथमिकता पर टीकाकरण कराए जाने की मांग की। समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र सौंप कर व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की। कहा कि सचिवालय में 12 मई से 18 से 45 आयु वर्ग के बीच वालों का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। 15 मई को इसे रोक दिया गया। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारी टीकाकरण से छूट गए हैं। जबकि कर्मचारी विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में 18 से 45 और 45 से 60 वर्ष के कर्मचारियों को टीके की दूसरी डोज लगवाई जाए। इस सम्बन्ध में एसीएस सचिवालय प्रशासन की ओर से सचिव सचिवालय प्रशासन को निर्देश जारी किए गए। इस पर संघ ने आभार जताया।

Exit mobile version