Site icon GAIRSAIN TIMES

भाजपा के नये भव्य बनने वाले मुख्यालय में दिखेगी उत्तराखंडी भवन निर्माण की शैली 

भाजपा के नये भव्य बनने वाले मुख्यालय में दिखेगी उत्तराखंडी भवन निर्माण की शैली

देहरादून।

भाजपा के नये मुख्यालय का सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शनिवार को शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि नये भवन में उत्तराखंड के भवन निर्माण की शैली नजर आएगी। कहा कि स्थानीय शैली में भवन बनाने से लाखों लोग जो इस क्षेत्र में कार्य करने में पारंगत हैं, उनकी आय के संसाधन बढ़ेंगे। कोटी बनाल की भवन निर्माण शैली को सीएस मजूमदार ने विश्व की सवश्रेष्ठ शैली बताया।  कहा कि उत्तराखंड में मुख्यतः छह तरह की भवन निर्माण शैली है। राज्य सरकार का  प्रयास है कि ये फिर से पुनर्जीवित हो। भाजपा कार्यालय के डिजाइन में सभी पहलुओं का ध्यान रखा गया है।
कहा कि नये भवन में कार्यकर्ताओं के लिए पर्याप्त स्थान होगा। किसी भी पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बेहद अहम रहती है। पार्टी का यह प्रदेश कार्यालय कार्यकर्ताओं के बौद्धिक विकास के साथ ही प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि नया कार्यालय भव्य व दिव्य होगा, जिसमें कार्यकर्ताओं की हर परिस्थितियों का ध्यान रखा गया है।

ऐसा होगा भाजपा का नया मुख्यालय
पहाड़ी शैली का ढ़ाई मंजिला होगा नया मुख्यालय
16 बीघा जमीन है लगभग भाजपा के नए प्रांतीय मुख्यालय की
1,68,790 स्कवायर फीट होगा निर्माण एरिया
कुल 55 कमरे और चार हॉल
500 लोगों के बैठने की हॉल में रहेगी व्यवस्था
डिजिटल युक्त मुख्यालय में सभी जिलों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेगा
लाइब्रेरी और डिजिटल लाइब्रेरी की रहेगी सुविधा
सभी मोर्चो के कार्यालय भी होंगे अलग-अलग
जनता दरबार और दुकानें की भी रहेगी व्यवस्था
200 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

Exit mobile version