उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने एसीएस सीएम को बताई मांगे 

0
145

उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने एसीएस सीएम को बताई मांगे

देहरादून।

उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज श्री आनंद वर्धन जी अपर मुख्य सचिव माननीय मुख्यमंत्री जी से मिला उन्होंने 11 सूत्रीय मांग पत्र उनको सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से 10, 16, व 26 वर्ष की सेवा पर मिनिस्टीरियल कार्मिकों से ए0सी0पी0 के दिए गए लाभ की वसूली रोकने के आदेश करने तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु पात्रता अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 22 वर्ष करने की मांग प्रमुखता से रखी। अपर मुख्य सचिव को बताया गया की जिन बिंदुओं पर सचिव वित्त एवं अपर मुख्य सचिव कार्मिक से फेडरेशन की प्रतिनिधियों की वार्ता हो चुकी है तथा वार्ता में सहमति भी बनी थी परंतु आज तक सहमति के अनुरूप शासनादेश जारी नहीं हो पाए हैं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव महोदय से अनुरोध किया कि वह मिनिस्टीरियल कार्मिकों के 11 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।
अपर मुख्य सचिव द्वारा सचिव वित्त को इस संबंध में निर्देशित किया गया तथा आश्वस्त किया गया कि जिन मांगों पर सहमति बनी है उनका शासनादेश शीघ्र जारी करा दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में श्री सुनील दत्त कोठारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री पूर्णानंद नौटियाल प्रांतीय महामंत्री श्री मनोहर कुमार मिश्रा प्रांतीय वरिष्ठ सलाहकार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here