Site icon GAIRSAIN TIMES

भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी से मचा बवाल, कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, भगत को निष्कासित करने की मांग

भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी से मचा बवाल, कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, भगत को निष्कासित करने की मांग

देहरादून।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जिसे लेकर जबरदस्त बवाल मच गया है। कांग्रेसियों ने सीधे मोर्चा खोलते हुए इसे भाजपा की संस्कृति से ही जोड़ दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा अध्यक्ष की टिप्पणी की निंदा की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी ने नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हिरदेश पर की गई अभद्र टिप्पणी पर घोर आपत्ति जताई है। उन्होंने बंशीधर भगत को आड़े हाथों लेते हुए कहा के लोकतंत्र में राजनीति का अपना एक स्तर होता है एक गरिमा होती है एक लक्ष्मण रेखा होती है जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तार-तार कर दिया है। दसोनी ने भाजपा आलाकमान से इसका संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह की शब्दावली और आचरण ना काबिले बर्दाश्त है।
दसोनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ना नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा का लिहाज रखा ना एक महिला होने का लिहाज रखा ना उम्र का लिहाज और ना ही श्रीमती इंदिरा जी के राजनीतिक अनुभव का। कहा कि वैसे तो बंशीधर भगत अपनी बदजुबानी के लिए ही जाने जाते हैं लेकिन आज भगत जी ने सारी हदों को पार कर दिया है। जो पार्टी राजनीतिक शुचिता और पारदर्शिता की बात करती है भगत के आचरण से उस दल की संस्कृति और संस्कार दोनों उजागर हो गए हैं । भगत ने आखिरकार बता दिया कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा क्या है ।भगत की शब्दावली की घोर निंदा करते हुए दसौनी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बंशीधर भगत को निष्कासित करने की मांग की।

Exit mobile version