राज्य में कोरोना के आज 830 मरीज, 1332 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 830 नए मरीज, 1332 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
आज सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 830 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,
गुरूवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में kiदेहरादून – 273, नैनीताल – 105, हरिद्वार – 63
पिथौरागढ़ – 61, रुद्रप्रयाग – 55, अल्मोड़ा – 53
चमोली – 51, टिहरी – 44, पौड़ी – 37, यूएसनगर – 37, बागेश्वर – 24, चंपावत – 17, उत्तराकाशी – 10 लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
आज उत्तराखंड में 12 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिसमें एम्स ऋषिकेश से 01, कैलाश अस्पताल से 02, एचएनबी बेस अस्पताल से 01, सुशीला तिवारी अस्पताल से 01 दून मेडिकल कॉलेज 02, जया मैक्सवेल से 01, डिस्ट्रिक्ट अस्पताल बागेश्वर से 01, एमएच देहरादून से 02 और हिमालयन अस्पताल से 01 है।
जबकि 513 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 90.05 प्रतिशत, संक्रमण दर 5.45 प्रतिशत , कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 80486.
.