Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य में कोरोना के आज 3998 मरीज, 1972 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

राज्य  में कोरोना के  आज   3998  मरीज, 1972 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

जीटी रिपोर्टर देहरादून

राज्य  में कोरोना के  आज   3998  मरीज, 1972 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
  
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज ,  देहरादून में 1564, हरिद्वार में 666, यूएस नगर 523, नैनीताल 434, पौड़ी में 229, टिहरी में 139, अल्मोड़ा में 112, उत्तरकाशी में 84, रूद्रप्रयाग में 74, चंपावत में 72, पिथौरागढ़ में 38 बागेश्वर में 34 और चमोली में 29 , लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।



आज उत्तराखंड में 19  कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 

जबकि 1744 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
 
रिकवरी रेट 77 % प्रतिशत, संक्रमण दर 3.98 %  ,  कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 138010.

Exit mobile version