राज्य में आज कोरोना के 5654 नए मरीज, 197 मौतों के साथ कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 4623, जबकि 4806 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
जीटी रिपोर्टर देहरादून
राज्य में कोरोना के आज 5654 मरीज, 4623 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा l
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज , अल्मोड़ा में 339,बागेश्वर में 138, चमोली में 215 ,चंपावत में 42, देहरादून में 1423 ,हरिद्वार में 464, नैनीताल में 1037, पौड़ी गढ़वाल में 482 ,पिथौरागढ़ में 246 रुद्रप्रयाग में 51 टिहरी गढ़वाल में 405 उधम सिंह नगर में 384 तथा उत्तरकाशी में 428 , लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
आज उत्तराखंड में 197 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
जबकि 4806 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 68.32% प्रतिशत, संक्रमण दर 6.70 % , कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 283239