Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य में आज कोरोना के 513 नए मरीज, 22 मौतों के साथ कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 6731, जबकि 3088 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

राज्य  में  आज  कोरोना के 513  नए मरीज, 22 मौतों के साथ  कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 6731,  जबकि 3088  मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

जीटी रिपोर्टर देहरादून

राज्य  में कोरोना के  आज   513  मरीज, 6849 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा l
  
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज ,  देहरादून में आज 114 हरिद्वार में 79 नैनीताल में क्या वन पौड़ी गढ़वाल में 35 पिथौरागढ़ में 32 रुद्रप्रयाग में 10 टीवी गढ़वाल में 17 उधम सिंह नगर में 18 उत्तरकाशी 19 चंपावत में आठ चमोली में 25 बागेश्वर में 16 और अल्मोड़ा में 89 , लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

आज उत्तराखंड में 22 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 

जबकि 3088  मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
 
रिकवरी रेट 93.41 % प्रतिशत, संक्रमण दर 6.67%  ,  कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 335428.

Exit mobile version