Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य में कोरोना के आज 424 मरीज, 1285 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

राज्य  में कोरोना के  आज   424  मरीज, 1285  पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

जीटी रिपोर्टर देहरादून

राज्य  में कोरोना के  आज रिकॉर्ड  424  नए मरीज, 1285 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
  
आज सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 424  नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,

रविवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में देहरादून – 171, हरिद्वार – 59, नैनीताल – 40
पौड़ी – 28, पिथौरागढ़ – 28, यूएसनगर – 20
चमोली – 19, टिहरी – 16, रुद्रप्रयाग – 13, बागेश्वर – 09, अल्मोड़ा – 09, उत्तराकाशी – 09, चंपावत – 03   लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जबकि राज्य में आज 04 मरीजों की मौत हुई जबकि 346 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

रिकवरी रेट 90.56 प्रतिशत, संक्रमण दर 5.48 प्रतिशत ,  कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 77997


Exit mobile version