उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ा, 24 घंटे में आये 2402 नए कोरोना के मामले, 17 लोगो की मौत
देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। 24 घंटे में आये 2402 नए कोरोना के मामले सामने आए। 17 लोगो की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1819
पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या पंहुंचीं 13546। रिकवरी रेट घटकर पंहुंचा 85 प्रतिशत है।
118646 लोग हो चुके है कोरोना से अब तक संक्रमित। 100857 लोग कोरोना को दे चुके है मात, देहरादून में 1051, हरिद्वार में 539 केस सामने आए।