Site icon GAIRSAIN TIMES

यूपीसीएल में निदेशकों के खाली पद, रिटायर होने वालों को ही जिम्मा देने की तैयारी, पहले भी नियम विरुद्ध दिया सेवा विस्तार 

यूपीसीएल में निदेशकों के खाली पद, रिटायर होने वालों को ही जिम्मा देने की तैयारी, पहले भी नियम विरुद्ध दिया सेवा विस्तार

देहरादून।

ऊर्जा निगम में निदेशकों के पद खाली होते जा रहे हैं। अभी निदेशक वित्त को छोड़ कर अधिकतर पद जल्द खाली होने जा रहे हैं। निदेशक मानव संसाधन एके सिंह प्रभारी व्यवस्था में हैं। निदेशक ऑपरेशन अतुल अग्रवाल और निदेशक प्रोजेक्ट जेएमएस रौथाण 30 जून को रिटायर होने जा रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक किसी भी पद के लिए विज्ञापन तक नहीं निकाला गया है। एमडी का पद पहले से ही शासन स्तर से आईएएस के पास है। ऐसे में एमडी का पद भी रिक्त चल रहा है। इसके बावजूद किसी भी पद के लिए विज्ञापन न निकालने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों की माने तो एकबार फिर निदेशकों के एक्सटेंशन की फाइल जरूर चल पड़ी हैं।

Exit mobile version