Site icon GAIRSAIN TIMES

बुजुर्ग विधायकों की सत्र में वर्चुअल एंट्री

बुजुर्ग विधायकों की सत्र में वर्चुअल एंट्री
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
कोरोना के बीच विधानसभा सत्र का आयोजन कैसे होगा, इसे लेकर मंथन का दौर चल रहा है। विचार किया जा रहा है कि 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग विधायकों को सत्र में वर्चुअल तरीके से शामिल कराया जाए। विधानसभा का सभा मंडप छोटा होने की वजह से दर्शक दीर्घा व पत्रकार दीर्घा का उपयोग भी विधायकों को बिठाने को हो सकता है।
मानसून सत्र 23 सितम्बर से शुरू होना है। सत्र का आयोजन विधानसभा के सभा मंडप में सोशल डिस्टेसिंग के साथ होना मुश्किल है। ऐसे में सामाजिक दूरी के मानकों का पालन कैसे कराया जाए, इसे लेकर उधेड़बुन चल रही है। 60 साल से अधिक उम्र के विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में वर्चुअल तरीके से जोड़ने और विधानसभा के बाहर सत्र आयोजित कराने पर विचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि सामाजिक दूरी का पालन करने को सभा मंडप से लगी दर्शक दीर्घा और पत्रकार दीर्घा को भी सभा मंडप में बदल सकते हैं। इन तमाम विकल्पों के बीच फिलहाल अंतिम निर्णय कुछ नहीं हुआ है। दर्शक दीर्घा में दर्शकों का प्रवेश रोका जा सकता है। अफसर, पत्रकारों की संख्या भी सीमित हो सकती है।

Exit mobile version