Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड में वोटर कार्ड और मतदाता सूची में पंजीकरण का मौका 30 नवम्बर तक

उत्तराखंड में वोटर कार्ड और मतदाता सूची में पंजीकरण का मौका 30 नवम्बर तक

देहरादून।


राज्य भर में वोटर कार्ड बनाने और मतदाता सूची के लिए पंजीकरण करने का मौका 30 नवम्बर तक है। इसके लिए सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें। अभियान एक नवम्बर से शुरू हुआ था। बीते चुनाव के आधार पर महिला वोटर की संख्या जिन क्षेत्रों में कम रही थी। वहां विशेष जागरूकता कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। अभियान में कैम्प का शुभारंभ मतदान शपथ दिलवाकर किया जा रहा है। इस दौरान विशेष तौर पर हैल्पलाईन टोल फ्री नंबर-1950, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा आदि की जानकारी दी जा रही है। ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर वोट देने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में व्यवहारिक रूप से समझाया जा रहा है।

Exit mobile version