Site icon GAIRSAIN TIMES

ऊर्जा उपनल संविदा कर्मियों को कब मिलेगा नियमितीकरण का लाभ

ऊर्जा संविदा कर्मियों को कब मिलेगा नियमितीकरण का लाभ
विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने नियमितीकरण होने तक समान काम का समान वेतन देने पर दिया जोर
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) ने एमडी यूपीसीएल नीरज खैरवाल से जल्द नियमितीकरण का लाभ दिलाए जाने की मांग की। कहा कि नियमितीकरण होने तक समान काम का समान वेतन दिया जाए।
एमडी का स्वागत करने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि 15 से 20 साल से उपनल कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूरे पॉवर सप्लाई सिस्टम से लेकर ऑफिसों के भीतर पूरा कामकाज उपनल कर्मचारियों ने संभाल रखा है। ऐसे में अब उन्हें नियमित किया जाए। नियमितीकरण होने तक समान वेतन, वार्षिक वेतन बढ़ोत्तरी, महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विनोद कवि, अनिल नौटियाल, घनश्याम शर्मा, शीला बोरा, नीरज उनियाल, संगीता नेगी, स्वाति पंत, तेजपाल रावत, राहुल बिष्ट, रवि राणा, पूजा लूथरा, निशा थापा, पद्मिनी श्रीवास्तव, सतेंद्र नेगी, महेश चमोली, कविता जोशी, सुधा, मालती कपूर, आरती अहूजा, सुनील चौहान, जितेंद्र नेगी, जयवीर भंडारी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version