Site icon GAIRSAIN TIMES

अटल आयुष्मान योजना का पेंशनर्स को कब मिलेगा लाभ, गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने बनाया दबाव 

अटल आयुष्मान योजना का पेंशनर्स को कब मिलेगा लाभ, गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने बनाया दबाव

देहरादून।

गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन उत्तराखंड ने अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ अभी तक कम अंशदान पर उपलब्ध न कराए जाने पर नाराजगी जताई। एसोसिएशन ने एक जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन के एरियर भुगतान को लेकर दबाव बनाया।
एसोसिएशन की मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के अंशदान को लेकर सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स की ओर से दिए जाने वाले अंशदान में बदलाव करे। प्रदेश अध्यक्ष जेएस जैन ने कहा कि कर्मचारियों के समान पेंशनर्स से अंशदान न लिया जाए। पूर्व आदेश को निरस्त किया जाए। नये सिरे से संशोधित आदेश जारी हो। अंशदान 200 रुपये लिया जाए। कैशलेस इलाज को राज्य और देश के बड़े अस्पतालों को पैनल में शामिल किया जाए। पेंशनर्स के स्वास्थ्य कार्ड कोषागारों के जरिए बनाए जाएं। मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति के दावों के भुगतान को सरकारी अस्प्ताल से रैफर करने की व्यवस्था को समाप्त किया जाए। सभी लंबित बिलों का भुगतान किया जाए। पेंशनर्स की 50 प्रतिशत पेंशन का आदेश जारी हो।
प्रदेश महामंत्री बची सिंह रावत ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने के 2007 से 2015 के बीच हुए आदेशों को एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए। वर्ष 2016 से पहले के पूर्व के पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को एक जनवरी 2016 से 20 अक्तूबर 2018 के एरियर का भुगतान जल्द किया जाए। पहली किश्त 2020-21 में दीवाली से पहले, दूसरी किश्त 2021-22 में दी जाए। सेवायोजित पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई राहत जो विभाग के माध्यम से आवेदन पत्र कोषागार को प्रस्तुत करने की व्यवस्था है, इसे निरस्त किया जाए।
कोषागार से महंगाई राहत का सीधे भुगतान हो। पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों का निस्तारण न होने से पेंशनर्स में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बैठक में सीबी घिल्डियाल, पीएस रौतेला, जेएन यादव, दीपचंद शर्मा, डीके कर्नाटक, दिनेश जोशी, आरडी अग्रवाल, ¸महेंद्र अग्रवाल, ¦गोवर्धन दास, ´प्रताप गड़िया, ªजेपी शर्मा, भरत लाल शाह, जेएन ½वर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version