Site icon GAIRSAIN TIMES

प्रदेश भर में क्यों मुख्यालय पर जुटे जनरल ओबीसी कर्मचारी, धरना देकर जताया विरोध 

प्रदेश भर में क्यों मुख्यालय पर जुटे जनरल ओबीसी कर्मचारी, धरना देकर जताया विरोध

देहरादून।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाईज एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक जोशी के समर्थन में कर्मचारियों ने प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर धरना दिया। अध्यक्ष के खिलाफ जांच वापस लेने की मांग की। राजधानी देहरादून में शहीद स्थल पर कर्मचारियों ने धरना दिया। कलक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने जांच वापस लेने की मांग की। एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र गुसाईं ने कहा कि सरकार ने एकतरफा कार्रवाई की है। मीडिया प्रभारी वीके धस्माना ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान हो गया है। शुक्रवार को तहसील मुख्यालयों के बाद सोमवार को एसोसिएशन की बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति का ऐलान होगा।

Exit mobile version