Site icon GAIRSAIN TIMES

मकान बेचने का सौदा कर महिला ने भारतीय सैन्य अकादमी के कर्मचारी से लाखों रुपये हड़पे 

मकान बेचने का सौदा कर महिला ने भारतीय सैन्य अकादमी के कर्मचारी से लाखों रुपये हड़पे

देहरादून।

मकान बेचने का सौदे कर महिला ने भारतीय सैन्य अकादमी के कर्मचारी से लाखों रुपये हड़प लिए गए। मामले में वसंत विहार पुलिस ने मकान मलिक और किरायेदार महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार इस सौदे में वह अब तक कुल 49 लाख रुपये खर्च कर चुका है।
देवी प्रसाद जुयाल ने पुलिस को बताया कि वे आईएमएम में कार्यरत हैं। उन्हें अपने परिवार के लिए एक मकान की आवश्यकता थी। अनंत एसोसिएट के प्रोपराइटर सचिन राजपूत ने उन्हें इंजीनियर्स एन्क्लेव फेस-दो में एक दो मंजिला मकान दिखाया। यह मकान अनु मलिक नाम की महिला का था। मकान का सौदा 55 लाख में तय हुआ। मकान खरीदने के लिए सचिन राजपूत ने उन्हें 55,09,228 रुपये का ऋण दिलाया। वहीं, इस मकान पर 15,60,000 रुपये का लोन पहले से बकाया था। इसलिए उन्होंने यह राशि विक्रेता अनु मलिक को चेक से दे दी। इसके साथ ही तीन लाख रुपये एडवांस और दो लाख बीस हजार रुपये नगद दिए। इसके बाद विक्रयपत्र बनाने में भी काफी पैसा खर्च हुआ। देवी प्रसाद के मुताबिक मकान में रेनू अग्रवाल किराये पर रहती थी। उसने छह माह के अंदर कब्जा देने की बात कही। लेकिन तय समय के बाद भी अनु मलिक और रेनू अग्रवाल ने उन्हें मकान पर कब्जा नहीं दिया। उल्टा उन्हें धमकी दी गई। पीड़ित के मुताबिक उन्हें हर महीने करीब 72 हजार रुपये की किश्त चुकानी पड़ रही है। पीड़ित का कहना है कि अभी तक 49,21771 रुपये की धनराशि खर्च हो चुकी है। तहरीर पर पुलिस ने अनु मलिक और रेनू अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज का लिया है।

Exit mobile version