Site icon GAIRSAIN TIMES

जिलाधिकारियों को नहीं मिल रहा है, कर्मकार बोर्ड की साइकिलों का ब्यौरा, जांच तक अटकी 

जिलाधिकारियों को नहीं मिल रहा है, कर्मकार बोर्ड की साइकिलों का ब्यौरा, जांच तक अटकी

देहरादून।

कर्मकार कल्याण बोर्ड की साइकिल, टूल किट, सिलाई मशीन समेत 287 करोड़ का सामान बांटने की जांच डीएम देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, पौड़ी को दी गई। अभी तक जांच अधूरी है। पौड़ी, यूएसनगर, हरिद्वार में अभी श्रम विभाग से जिला प्रशासन को ब्यौरा तक नहीं मिल पाया है। डीएम पौड़ी ने बताया कि ब्यौरा मिलते ही छानबीन शुरू कर दी जाएगी। देहरादून में अभी पड़ताल जारी है।

Exit mobile version