Site icon GAIRSAIN TIMES

कर्मकार बोर्ड के घपले की भी जानकारी लें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले पूर्व सीएम हरीश रावत, श्रमिकों के बजट में भ्रष्टाचारियों ने जमकर की धांधली

कर्मकार बोर्ड के घपले की भी जानकारी लें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले पूर्व सीएम हरीश रावत, श्रमिकों के बजट में भ्रष्टाचारियों ने जमकर की धांधली

देहरादून।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे से पहले उन्हें उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए करोड़ों के घपले की जानकारी दी। कहा कि वे राज्य में दौरे पर आएं, तो जानकारी लें कि किस तरह भ्रष्टाचारियों ने श्रमिकों के बजट की बंदरबांट की। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कर्मकार बोर्ड में जिस तरीके की धांधली हुई है, उसका संज्ञान लेंगे। कैसे गरीब मजदूरों का पैसा भ्रष्टाचारियों की जेब में गया है, उसकी भी जानकारी लेंगे। उत्तराखंड और हिमाचल में सबसे अधिक बेरोजगारी है। ऐसे में वो सरकार के कान में भी रोजगार का मंत्र फूकेंगे। इसके साथ ही हरिद्वार कुंभ को लेकर बढ़ती जा रही शिथिलता पर भी सवाल करेंगे। क्योंकि अभी भी अवसर है कि हरिद्वार कुंभ को प्रयागराज, उज्जैन कुंभ के बराबर धनराशि दी जाएगी।

Exit mobile version