Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   दो दिन के दौरे पर केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे 

जीटी रिपोर्टर देहरादून

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा करेंगे। 15 और 16 नवंबर को उनका दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा है। सीएम योगी की जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को विशेष विमान से दोपहर तीन बजे जौलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करेंगे।

इसके बाद दोनों सीएम हेलीकॉप्टर से केदारनाथ रवाना होंगे। रात्रि केदारनाथ में विश्राम के बाद सीएम योगी 16 नवंबर को बदरीनाथ जाएंगे। यहां वह उत्तर प्रदेश सरकार के भवन का शिलान्यास करेंगे। 16 को वह दोपहर में वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। आईजी अभिनव ने बताया कि सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए जा रहे हैं। एसपी चमोली और रुद्रप्रयाग को पत्र भेजकर तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version