अनुभागों के आवंटन में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के साथ भेदभाव
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड सचिवालय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कार्मिक बहुउद्देश्य मानव संसाधन विकास कल्याण समिति ने सचिवालय के अहम अनुभागों में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को भी तैनात किए जाने की मांग की। कहा कि अहम अनुभागों में तैनाती में एससी कर्मचारियों के साथ भेदभाव होता है। समिति ने शिकायत निवारण समितियों में भी पिछड़े वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की मांग की।
समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह और महासचिव कमल कुमार ने कहा कि सचिवालय में सीएम कार्यालय, कार्मिक, न्याय, वित्त, लोनिवि, सिंचाई, पेयजल, आबकारी, परिवहन समेत अन्य अहम अनुभागों में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को एक समान अवसर नहीं मिलता।