इस बार वर्चुअल विधानसभा सत्र को रहें तैयार
देहरादून। विधानसभा का मानसून सत्र पूरी तरह वर्चुअल किए जाने की भी तैयारी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विधानसभा सचिवालय वर्चुअल विधानसभा सत्र की तैयारी में है।
विधानसभा का सत्र 23 सितम्बर से शुरू होना है। कोरोना संक्रमण के कारण सत्र के आयोजन को लेकर कई विकल्पों पर विचार चल रहा है। विधानसभा के मौजूदा सभा मंडप की स्थिति के अनुसार वहां सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठना मुश्किल है। पहले तैयारी विधानसभा सचिवालय पत्रकार और दर्शक दीर्घा तक मंडप को विस्तार देने की थी। भाजपा अध्यक्ष और विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब वर्चुअल विधानसभा सत्र के विकल्प को लेकर विचार मंथन चल रहा है। पहले 60 साल से अधिक उम्र के विधायकों को वर्चुअल सिस्टम के जरिए सत्र से जोड़ने की थी। संक्रमण के बढ़ते खतरे और ज्यादा संख्या में विधायकों के संक्रमित होने जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारी भी की जा रही है। सोमवार को वर्चुअल विधानसभा सत्र का ट्रायल भी किया गया। ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है।