उत्तराखंड उत्पाद, उत्तराखंड उपहार पुस्तक का पर्यटन मंत्री ने किया विमोचन, पुस्तक को बताया लोकल फॉर वोकल की दिशा में एक बड़ा कदम

0
44

उत्तराखंड उत्पाद, उत्तराखंड उपहार पुस्तक का पर्यटन मंत्री ने किया विमोचन, पुस्तक को बताया लोकल फॉर वोकल की दिशा में एक बड़ा कदम

देहरादून।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से प्रोत्साहित पुस्तक ‘‘उत्तराखंड उत्पाद, उत्तराखंड उपहार’’ के दूसरे संस्करण का प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को सुभाष रोड देहरादून में लोकार्पण किया। लेखक डा. सर्वेश उनियाल की पुस्तक को महाराज ने लोकल फॉर वोकल की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।


सुभाष रोड में आयोजित कार्यक्रम में महाराज ने कहा कि ये पुस्तक उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए उपयोगी साबित होगी। गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की ओर से तैयार लेखक डॉ सर्वेश उनियाल की पुस्तक का प्रकाशन विंसर पब्लिसिंग कंपनी ने किया है। ‘उत्तराखण्ड उत्पाद, उत्तराखंड उपहार पुस्तक’ एक पॉकेट बुक है। इसके माध्यम से पर्यटक यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ-साथ यहां पैदा होने वाले उत्पादों की जानकारी ले सकेंगे। ये पीएम नरेन्द्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ की सोच को भी दर्शाती है। स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने को ऐसी पुस्तकों का समय समय पर प्रकाशन होना जरूरी है। पुस्तक में उत्तराखंड राज्य के स्थानीय उत्पादों, खान पान, लोक कला संस्कृति, आवासीय आकर्षण, हथकरघा, हस्तशिल्प के समन्वय के साथ पर्यटन स्थलों का भी बड़े सुन्दर ढंग से प्रस्तुतिकरण किया गया है। पुस्तक के प्रथम संस्करण को वर्ष 2017-18 में पर्यटन का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।
लेखक डॉ सर्वेश उनियाल ने कहा कि पुस्तक के आकर्षण में पर्यटन स्थलों को एक ट्रेवलर की अनुभूतियों के साथ प्रस्तुत किया गया है। स्थानीय उत्पादों को प्राप्त किए जाने के स्थानों के साथ उत्पादन स्थलों की जानकारी भी दी गई है। इस अवसर पर पर्यटन विकास परिषद के निदेशक प्रशांत कुमार आर्य, पुस्तक के प्रकाशक कीर्ति नवानी, कार्यक्रम अपर निदेशक आरके तिवारी, राजीव ओबराय, गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में आत्मनिर्भर भारत के समन्वयक प्रोफेसर प्रभाकर बडोनी, सीमा शर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here