जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार से उत्तराखण्ड को मिली आर्थिक मदद
जीटी रिपोर्टर देहरादून
केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने, जल की गुणवत्ता की निगरानी करने और अन्य गतिविधियों के लिए उत्तराखंड सरकार को प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रूपए प्रदान किए हैं।
इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि राज्य को सत्र 2021-22 के लिए 721.89 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रूपए प्रदान कर दिए गए हैं।